मोहद्दीनगर में मारपीट, प्राथमिकी

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर में शक्ति जेनरल स्टोर के मालिक अवध साह ने पांच नामजद और अज्ञात 25 लोगों पर उनके बेटे राहुल के साथ मारपीट करने और घर का सामान तोड़ने का आरोप लगाया है. नामजद आरोपितों में राहुल कुमार उर्फ गोलू मंडल, दीपक मंडल, बंटी, चंदन और आलोक आदि शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2015 9:18 AM
भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर में शक्ति जेनरल स्टोर के मालिक अवध साह ने पांच नामजद और अज्ञात 25 लोगों पर उनके बेटे राहुल के साथ मारपीट करने और घर का सामान तोड़ने का आरोप लगाया है. नामजद आरोपितों में राहुल कुमार उर्फ गोलू मंडल, दीपक मंडल, बंटी, चंदन और आलोक आदि शामिल हैं.

अवध ने इन सभी पर काउंटर से 25 हजार रुपये लूटने और बाइक को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया. दूसरी तरफ गोलू ने भी अवध साह के बेटे शक्ति और उसके भाई पर मारपीट करने का आरोप लगा कर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है.

क्या है मामला
गुरुवार को रात लगभग 10 बजे राहुल कुमार उर्फ गोलू मंडल शक्ति जेनरल स्टोर में गया और यूनिनॉर का रिचार्ज करने को कहा. शक्ति ने कहा कि यूनिनॉर का रिचार्ज उपलब्ध नहीं है. अवध का कहना है कि रिचार्ज उपलब्ध नहीं होने की बात सुन कर राहुल गाली-गलौज करने लगा. गाली गलौज करने के बाद शक्ति ने राहुल पर हाथ उठाया जिससे राहुल के चेहरे पर चोट आयी. राहुल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी. शुक्रवार को बबरगंज पुलिस अवध के दुकान पर पहुंची और मामले की जानकार ली. अवध और उसके बेटे का कहना है कि पुलिस के वहां से जाते ही राहुल उर्फ गोलू के साथ कई लोग आये और तोड़फोड़ शुरू कर दी. अवध का कहना है कि राहुल और उसके साथी डंडा और हॉकी स्टिक लेकर आये और मारपीट की.

Next Article

Exit mobile version