profilePicture

सफलता. आधा दर्जन मामलों में है आरोपित अपराधी पवन यादव गिरफ्तार

भागलपुर: हत्या, चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट मामलों का आरोपी पवन यादव को लोडेड पिस्तौल के साथ मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को ही पवन यादव ने अपने साथियों के साथ मिल कर ललमटिया थाना क्षेत्र के पासी टोला स्थित बब्बन दा की शराब दुकान में लूटपाट की थी. पवन यादव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 7:36 AM
भागलपुर: हत्या, चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट मामलों का आरोपी पवन यादव को लोडेड पिस्तौल के साथ मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को ही पवन यादव ने अपने साथियों के साथ मिल कर ललमटिया थाना क्षेत्र के पासी टोला स्थित बब्बन दा की शराब दुकान में लूटपाट की थी. पवन यादव को नाथनगर के गुदरी टोला से गिरफ्तार किया. उसे गिरफ्तार करनेवालों में नाथनगर इंस्पेक्टर कैसर आलम और ललमटिया थाना प्रभारी स्वयं प्रभा के अलावा सिपाही में अशोक और अन्य शामिल थे.
कनपटी से पिस्तौल सटाया और कहा पैसे दे दो
पवन यादव मंगलवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे बब्बन की शराब दुकान पर पहुंचा. वह अपने पांच अन्य साथियों के साथ था. शराब की दुकान में उस समय तीन स्टाफ थे. पवन यादव ने दुकान के स्टाफ गोपाल प्रसाद सिंह की कनपटी में पिस्तौल सटा दिया और गल्ला बक्सा मांगने लगा. गोपाल ने पैसे लेकर गल्ला बक्सा छोड़ने का आग्रह किया तो वह नहीं माना और बोला कि तुरंत उसे ऊपर भेज देगा. पवन गल्ला बक्सा लेकर ही वहां से चला गया. गोपाल ने बताया कि गल्ला बक्सा में चार हजार रुपये थे.
केस नहीं हुआ दर्ज
पवन यादव के खौफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को शराब दुकान में लूट को लेकर पवन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की हिम्मत किसी में नहीं हुई. पहले तो शराब दुकान के स्टाफ ने शिकायत करने से मना कर दिया बाद में शराब दुकान के मालिक ने भी रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया.
जीआरपी में मर्डर केस है पवन पर
पवन यादव पर जीआरपी में मर्डर केस दर्ज है. इसके अलावा ललमटिया में रंगदारी, लूट और आर्म्स एक्ट का केस है. नाथनगर थाना में भी पवन पर केस दर्ज है. पुलिस को पवन यादव की तलाश थी.

Next Article

Exit mobile version