बड़ी रैली के बाद हार गयी थी इंदिरा : ललन
भागलपुर . पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने पीएम की रैली पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्ष 1977 में इंदिरा गांधी के शासनकाल में चुनाव हो रहा था. तब श्रीमती गांधी की रैली में जुटनेवाली भीड़ रिकार्ड स्तर की होती थी. मगर अफसोस उस चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई थी. ठीक यही […]
भागलपुर . पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने पीएम की रैली पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्ष 1977 में इंदिरा गांधी के शासनकाल में चुनाव हो रहा था. तब श्रीमती गांधी की रैली में जुटनेवाली भीड़ रिकार्ड स्तर की होती थी. मगर अफसोस उस चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई थी.
ठीक यही हाल एनडीए का भी होगा. वहीं बिहार के पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह का प्लेन भागलपुर हवाई अड्डा पर क्रैश होते -होते बचा. बिहार के पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह का विमान हवाई अड्डा पर उतरना था. हवाई अड्डा पर उनका विमान उतरने ही वाला था कि उसी समय पूर्व मेयर वीणा यादव की गाड़ी रनवे पर घुस गयी. रनवे पर काफी दूर तक गाड़ी चली गयी, लेकिन किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी और ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट ने उनकी गाड़ी को नहीं रोका. इसी बीच विमान लैडिंग करने लगा. सामने हवाई जहाज देख पूर्व मेयर की गाड़ी चला रहे ड्राइवर के हाथ-पांव फूलने लगे और उन्होंने अचानक ही गाड़ी को रनवे पर ही रोक दी.