Advertisement
भागलपुर में PM मोदी की रैली, बन रहा 30 फुट का मंच
भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए 30.40 फुट का मुख्य मंच तैयार हो रहा है. 40 हजार ईंटों से मंच तैयार हुआ है. इसमें 120 बोरी सीमेंट और लगभग 50 ट्रेलर बालू लगा है. आठ फुट ऊंचे मंच में 55 ट्रेलर फ्लाइ ऐश भरा गया है. फ्लाइ ऐश के ऊपर से ईंट […]
भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए 30.40 फुट का मुख्य मंच तैयार हो रहा है. 40 हजार ईंटों से मंच तैयार हुआ है. इसमें 120 बोरी सीमेंट और लगभग 50 ट्रेलर बालू लगा है. आठ फुट ऊंचे मंच में 55 ट्रेलर फ्लाइ ऐश भरा गया है. फ्लाइ ऐश के ऊपर से ईंट से सोलिंग की जायेगी और उसके बाद शुक्रवार को उसकी ढलाई होगी.
मंच तैयार करने के लिए 40 मजदूर लगातार काम कर रहे हैं. मुख्य मंच में पीछे की तरफ से दो सीढ़ियां बनायी जायेंगी. प्रत्येक में 15-15 स्टेप होंगे. पीएम की सभा के लिए मुख्य मंच पहले 25़30 फुट का तैयार होना था. इतने बड़े मंच को ही पीएमओ से स्वीकृति मिली थी. मुख्य मंच पर बैठनेवाले नेताओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से मंच को बड़ा कर 30.40 फुट कर दिया गया, जिसे स्वीकृति प्रदान की गयी. 75 फुट का पहला डी होगा नो मेंस लैंड
प्रधानमंत्री के मंच से 75 फुट तकका पहला डी नो मेंस लैंड होगा. इसमें किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. दूसरा डी भी 75 फुट का होगा जो वीआइपी, मीडिया और महिलाओं के लिए होगा. उसके बाद का डी आम लोगों के लिए होगा. मंच के पीछे वीआइपी पार्किंग के लिए 100़300 फुट की जगह तय की गयी है. उसके पीछे 1100.400 फुट का पार्किंग स्पेस ऑफिसर की गाडि़यों के लिए होगा.
1100 फुट की सड़क और दूसरा मंच भी तैयार हो रहा : रनवे से मंच की दूरी लगभग 1100 फुट है. रनवे से मंच तक सड़क तैयार की जा रही है ताकि पीएम विशेष विमान से उतरने के बाद मंच तक गाड़ी से आ सकें.
मुख्य मंच के अलावा एक दूसरा मंच भी बन रहा. लकड़ी का यह मंच 48.28 फुट का होगा. मुख्य मंच पर पीएम के अलावा लगभग 15 वीआइपी के बैठने की व्यवस्था होगी. बाकी नेता दूसरे मंच पर बैठेंगे.
क्या होगा खास
– हवाई अड्डा मैदान में कुल 67 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं
– हवाई अड्डा के आस-पास रोड पर 25 जगह बैरियर लगाये जायेंगे
– मैदान में 10 वॉच टावर बनाये जा रहे हैं, जहां से पूरे मैदान पर नजर रखी जायेगी
– 1 सितंबर को हवाई अड्डा मैदान में 10 जिलों की पुलिस की तैनाती होगी
– अलग-अलग जिलों के 15 डीएसपी की तैनाती भी उस दिन होगी
– मंच की ऊंचाई 8 फुट है, 4 फुट गहरी नींव है
– मुख्य मंच में दो सीढि़यां बनायी जायेंगी
– रनवे से मंच तक 1100 फुट की सड़क बनायी जा रही है
आज पहुंचेंगे मुख्य सचिव और डीजीपी
1 सितंबर को पीएम की रैली की तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और डीजीपी पीके ठाकुर हवाई अड्डा मैदान आयेंगे. आइजी और कमिश्नर पहले ही मैदान का जायजा ले चुके हैं. डीआइजी, डीएम और एसएसपी कई बार मैदान का जायजा ले चुके हैं. राज्य के दोनों शीर्ष अधिकारी के लगभग 11 बजे मैदान पहुंचने की उम्मीद है. एक सितंबर को लगभग 10 जिलों की पुलिस हवाई अड्डा मैदान में तैनात रहेगी. इसके अलावा अलग-अलग जिलों से आये 15 डीएसपी भी तैनात होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement