आरोप. पीरपैंती निवासी बीबी अफसाना को अधिवक्ता ने सिविल कोर्ट परिसर में पीटा

भागलपुर: पीरपैंती बाजार की रहने वाली बीबी अफसाना ने अधिवक्ता मो जमाल पर पीटने का आरोप लगाया है. अफसाना ने बताया कि उसने अपने एक केस में मो जमाल को वकील रखा था. उसी केस की फाइल मांगने वह शुक्रवार को उसके पास गयी थी. वह अपने केस के लिए दूसरा वकील करना चाहती थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2015 7:26 AM
भागलपुर: पीरपैंती बाजार की रहने वाली बीबी अफसाना ने अधिवक्ता मो जमाल पर पीटने का आरोप लगाया है. अफसाना ने बताया कि उसने अपने एक केस में मो जमाल को वकील रखा था. उसी केस की फाइल मांगने वह शुक्रवार को उसके पास गयी थी. वह अपने केस के लिए दूसरा वकील करना चाहती थी.

उसने जब मो जमाल से अपनी फाइल मांगी, तो उसने देने से मना कर दिया और अफसाना का सिर अपने टेबल पर पटक दिया. इससे अफसाना के सिर और हाथ में चोट आयी और खून बहने लगा. अफसाना ने वकील पर सोने का नाक का बेसर भी छीन लेने का आरोप ल्महिला थाना ने बिना इंज्यूरी रिपोर्ट बनाये अस्पताल भेज दिया.

वकील पर केस करने आदमपुर थाना पहुंची अफसाना
उसने लिखित शिकायत की है कि जब वह आदमपुर पहुंची तो वहां मो जमाल पहले से ही मौजूद था. आदमपुर थाना से उसे महिला थाना भेज दिया गया. वह महिला थाना पहुंची तो उसकी लिखित शिकायत रख ली गयी और बिना इंज्यूरी रिपोर्ट बनाये ही उसे इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल भेज दिया गया. उसने बताया कि महिला थाना में उसे बताया गया कि अस्पताल फोन कर दिया जायेगा और उसका इलाज हो जायेगा. जब वह अस्पताल पहुंची तो वहां डॉक्टर ने बिना इंज्यूरी रिपोर्ट के इलाज करने से मना कर दिया. चेहरे और हाथ में खून लगे ही वह अपने घर लौटने पर मजबूर थी.
वह रोती रही, कोई सुनने वाला नहीं था
अफसाना को अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज करने से मना किया तो वह रोने लगी. उसकी गोद में उसका छोटा बच्च था और साथ में उसकी मां. अफसाना बार-बार लोगों से पूछ रही थी कि वह अब क्या करेगी. वह अपना इलाज कैसे करायेगी. उसके साथ उसकी लाचार मां भी रो रही थी. पुलिस की लापरवाही की वजह से अफसाना भटकती रही और उसका कोई सुनने वाला नहीं था.

Next Article

Exit mobile version