परिवर्तन रैली: भाजपा व सहयोगी दलों ने झोंकी ताकत

भागलपुर: परिवर्तन रैली में अब तीन दिन शेष बचे हैं. इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा और उनके सहयोगी दल लोजपा और रालोसपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में बैठक कर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2015 7:27 AM
भागलपुर: परिवर्तन रैली में अब तीन दिन शेष बचे हैं. इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा और उनके सहयोगी दल लोजपा और रालोसपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में बैठक कर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण पत्र दिया. उन्होंने लोगों से प्रात: प्रभात फेरी और शाम में अपने- अपने वार्ड में नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया. सांसद के साथ जनसंपर्क अभियान में विष्णु शर्मा, रामनाथ पासवान, विनय जैन सहित कई लोग थे.

सांसद चौबे ने कंपनी बाग, नरगा, साहेबगंज, नाथनगर, परवती, स्टेशन चौक, सुजागंज, खलीफाबाग चौक पर युवा नेता अजिर्त शाश्वत, प्राणोश राय, बबलू यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ निमंत्रण पत्र बांटा. वहीं युवा भाजपा नेता अजिर्त चौबे ने भाजपा सदस्यों के साथ राधा रानी सिन्हा रोड, हनुमान नगर, पोस्टल कॉलोनी, आदमपुर, मानिक सरकार, मशाकचक के मोहल्ले में जाकर लोगों को रैली में शामिल होने का निमंत्रण पत्र दिया. वहीं भाजपा नेता जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू, गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव और प्राणोश राय ने रैली में आने के लिए लोगों को निमंत्रण पत्र दिया. वहीं में प्रदेश सह संगठन मंत्री शिवनारायण प्रसाद, प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद दिलीप जायसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायाण सिंह ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रैली की तैयारी के बारे में विस्तार से चर्चा की.

शाहनवाज ने सबौर-लोदीपुर में चलाया अभियान : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह रैली के संयोजक सैयद शाहनवाज हुसैन ने सबौर, जिच्छो, लोदीपुर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दिया.
साथ में वरीय भाजपा नेता विपिन शर्मा, अजय चौधरी, मृणाल शेखर, दीपक सिंह, विजय कुमार सहित कई कार्यकर्ता थे. वहीं युवा मोरचा व अल्पसंख्यक मोरचा ने जगह-जगह पर नुक्कड़ सभा कर लोगों को रैली में आने का आह्वान किया. नुक्कड़ सभा में सोमनाथ शर्मा, विनोद सिन्हा, राहुल तिवारी, राजीव सिंह, प्रेम यादव, मो इकबाल अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
रैली को लेकर बैठक : रैली को सफल बनाने के लिए महिला मोरचा ओर भाजपा कार्यकर्ताओं की शीला विवाह भवन में बैठक हुई. बैठक में यह तय हुआ कि रैली में आये हुए लोगों को का अतिथि सत्कार की व्यवस्था की जायेगी.
बैठक को शाहनवाज हुसैन, शिवनारायण प्रसाद, संजीव चौरसिया ने संबोधित कर अधिक से अधिक महिलाओं व लोगों को लाने की बात कही. बैठक में जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, नभय कुमार चौधरी, भोला मंडल, राज किशोर सिंह, उप महापौर डॉ प्रीति शेखर, बिंदु मिश्र, पुष्पा प्रसाद, राधारानी सिंह, महानगर अध्यक्ष विजय साह सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिप्टी मेयर ने दिया निमंत्रण पत्र : पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर के नेतृत्व में महिला मोरचा कार्यकर्ताओं ने नमो टी स्टॉल( राजू टी स्टॉल बूढ़ानाथ चौक, सुनील टी स्टॉल आदमपुर चौक) पर जाकर दुकानदारों को निमंत्रण पत्र दिया. निमंत्रण पत्र बांटने वालों में वार्ड पार्षद गुड्डू दूबे, प्रो डॉ आशा ओझा, राधा रानी, बिंदु मिश्र, माला सिंह सहित महिला सदस्य उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version