Advertisement
इधर स्टेशन की सुरक्षा में सेंध: परिवर्तन रैली में तीन दिन शेष, अभी भी फांद रहे दीवार, चला रहे बाइक
भागलपुर: प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा अबतक रेल आइजी, डीआइजी, असिस्टेंट कामंडेंट सहित रेलवे प्रशासन के बड़े अधिकारी ले चुके हैं, मगर स्टेशन की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध अबतक शुरू नहीं हो सका है. एक सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है जिसमें अब मात्र […]
भागलपुर: प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा अबतक रेल आइजी, डीआइजी, असिस्टेंट कामंडेंट सहित रेलवे प्रशासन के बड़े अधिकारी ले चुके हैं, मगर स्टेशन की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध अबतक शुरू नहीं हो सका है. एक सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है जिसमें अब मात्र तीन दिन शेष रह गये हैं. इसके बावजूद कोई भी कहीं से बेधड़क स्टेशन में प्रवेश कर रहा है. उसे रोक कर पूछने वाला तक नहीं है. अगर यही हाल रहा, तो रेलवे प्रशासन के लिए भागलपुर स्टेशन को सुरक्षित रखना चुनौती बनेगा.
बंद नहीं हो सका है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा : असामाजिक तत्वों का रात में दीवार फांद कर प्लेटफॉर्म संख्या-छह पर पहुंचना जारी है. शुक्रवार को तो दिन में ही लोग दीवार फांद कर प्लेटफॉर्म पर आते देखे गये.
प्लेटफॉर्म-दो से छह तक पर नहीं दिखी रेल पुलिस : दोपहर दो बज रहे थे. प्लेटफॉर्म दो से लेक र छह तक पर यात्रियों की खचाखच भीड़ थी. यात्री अपनी मरजी से स्टेशन परिसर से प्लेटफॉर्म तक अंदर-बाहर कर रहे थे. गेट पर पुलिस की तैनाती नहीं थी. टिकट काउंटर पर भी पुलिसकर्मी नहीं थे.
नहीं लगा है मेटल डिटेक्टर
स्टेशन पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के लिए अबतक प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर नहीं लगाया गया है. मेटल डिटेक्टर लगने पर इसके नीचे से गुजरने वाले के पास अगर कोई हथियार आदि होंगे, तो उससे उनका फौरन पता चल जायेगा. मगर, वर्तमान में प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करनेवालों के समानों की जांच नहीं हो रही है. यही हाल स्टेशन परिसर का भी है. स्टेशन पर आरपीएफ तथा जीआरपी को संयुक्त रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया है. मगर जांच की कार्रवाई अबतक शुरू नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement