Advertisement
पुलिस करवायेगी सीनियर छात्रों का टीआइ परेड
सबौर : इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिनों हुई रैगिंग की घटना में पुलिस सीनियर छात्रों का टीआई परेड (टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड) करवायेगी. पुलिस ने प्राचार्य के लिखित आवेदन पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. रैगिंग के शिकार छात्र की शिकायत के अनुसार घटना को अंजाम देने में तीन चार सीनियर शामिल थे, जिन्हें […]
सबौर : इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिनों हुई रैगिंग की घटना में पुलिस सीनियर छात्रों का टीआई परेड (टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड) करवायेगी. पुलिस ने प्राचार्य के लिखित आवेदन पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. रैगिंग के शिकार छात्र की शिकायत के अनुसार घटना को अंजाम देने में तीन चार सीनियर शामिल थे, जिन्हें वे ठीक से पहचानते नहीं हैं. कॉलेज कैंपस में फिर कोई रैगिंग की घटना न हो इसके लिए पुलिस सादे लिबास में घूम रही है.
पुलिस का कहना है कि रैगिंग मामले में जो भी छात्र शामिल हैं. उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी. इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत सोमवार को कुछ सीनियरों ने फस्र्ट इयर के छात्र ऋषिकेश कुमार के बाल पर दो बार ट्रिमर चलाया और उसे ऑटो में जबरन बैठा कर बाहर सैलून ले जाकर दाढ़ी बनवाया था. इस दौरान सीनियरों ने ऋषिकेश के साथ र्दुव्यवहार भी किया था.
घटना के बाद पीड़ित छात्र ने प्राचार्य को आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषी छात्र पर कार्रवाई करने की मांग की थी. प्राचार्य ने छात्र के आवेदन के आलोक में जीरोमाईल पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. शनिवार को जीरोमाइल थाना प्रभारी समरेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन में कुछ तकनीकी त्रुटि रह जाने को लेकर प्राचार्य निर्मल कुमार से मुलाकात की.
जीरोमाइल थाना प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के रैली के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में सीनियर छात्रों का टीआई परेड किया जायेगा. पीड़ित छात्र की पहचान पर आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement