एसपीजी की टीम आज जायेगी जेएलएनएमसीएच
भागलपुर: प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर एसपीजी की मेडिकल टीम सोमवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का दौरा कर स्थिति की जानकारी लेगी. जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि एसपीजी की मेडिकल टीम दिल्ली से भागलपुर पहुंच गयी है. प्रधानमंत्री रैली के लिए पटना से आज आयेंगे हृदय रोग के डॉक्टर जेएलएनएमसीएच के […]
भागलपुर: प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर एसपीजी की मेडिकल टीम सोमवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का दौरा कर स्थिति की जानकारी लेगी. जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि एसपीजी की मेडिकल टीम दिल्ली से भागलपुर पहुंच गयी है.
प्रधानमंत्री रैली के लिए पटना से आज आयेंगे हृदय रोग के डॉक्टर
जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि मेडिकल अस्पताल में हृदय रोग के डॉक्टर नहीं रहने के कारण पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के कार्डियोलॉजी विभाग से चिकित्सकों की एक टीम सोमवार को भागलपुर आयेगी. अधीक्षक ने यह निर्णय एसपीजी की टीम ने दिशा-निर्देश पर लिया है.
पीएम ब्लड ग्रुप वाले दो डोनर की डीएम से की मांग
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक ने एसपीजी के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लड ग्रुप वाले दो पुलिस बल की मांग की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहले ही प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप ए-पोजिटिव की 4 यूनिट को रिजर्व कर लिया गया है. इसके अलावा दो पुलिस बल, जिसका ब्लड ग्रुप ए-पोजिटिव है, उसे सभा स्थल पर तैनात रहना पड़ता है.