PM मोदी की सूची में बिहार का प्रमुख स्थान : रूडी
भागलपुर: केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस वार्ता में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूची में बिहार प्रमुख स्थान रखता है. भागलपुर की परिवर्तन रैली अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक रैली होगी. इसमें जनता और एनडीए कार्यकर्ताओं की ताकत दिखेगी. इस रैली में सूबे में होनेवाले परिवर्तन की बयार दिखेगी. पीएम ने आरा […]
भागलपुर: केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस वार्ता में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूची में बिहार प्रमुख स्थान रखता है. भागलपुर की परिवर्तन रैली अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक रैली होगी. इसमें जनता और एनडीए कार्यकर्ताओं की ताकत दिखेगी. इस रैली में सूबे में होनेवाले परिवर्तन की बयार दिखेगी.
पीएम ने आरा में घोषित विशेष पैकेज में बिहार और भागलपुर को कई सौगात दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस विशेष पैकेज के बारे में कहते हैं इसमें नया क्या है. पीएम की घोषणा के पहले महागंठबंधन के नेता कहते थे कि बिहार को नरेंद्र मोदी ने कुछ नहीं दिया. जब पीएम ने पैकेज की घोषणा की तो इन नेताओं के तेवर बदल गये. ये लोग गलत बयानबाजी करने लगे.
रूडी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वक्त अब समाप्त हो गया है. एक सप्ताह में चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो जायेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी खामियों को छुपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस जंगलराज खात्मे के लिए नीतीश कुमार को जनता ने शासन सौंपा था, उसी जंगल राज के शासन करने वाले नेता के साथ उन्होंने हाथ मिला लिया. यह जनता के साथ धोखा है.
उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में महागंठबंधन द्वारा रविवार को की गयी स्वाभिमान रैली जनता के साथ धोखा था. जनता ने इस रैली को पूरी तरह नकार दिया. श्री रूडी ने कहा कि नीतीश कुमार ने पीएम का अपमान किया है. उन्होंने लालू प्रसाद की भी आलोचना की. प्रेस वार्ता को बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने भी संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन रैली ऐतिहासिक होगी. वार्ता में प्रदेश मंत्री बिंदु मिश्र, मृणाल शेखर आदि उपस्थित थे.