नीतीश ने बिहार को बरबाद किया : उपेंद्र
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश की सरकार पर बिहार को बरबाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश-लालू जातिगत समीकरण के आधार पर वोट हासिल करने की कोशिश करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को गांधी मैदान की रैली में अपने 10 वर्षो के कार्यकाल की चर्चा करनी चाहिए थी. जबकि […]
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश की सरकार पर बिहार को बरबाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश-लालू जातिगत समीकरण के आधार पर वोट हासिल करने की कोशिश करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को गांधी मैदान की रैली में अपने 10 वर्षो के कार्यकाल की चर्चा करनी चाहिए थी. जबकि नीतीश-लालू को अपने 25 वर्षके काम का हिसाब देना चाहिए था. उन्होंने आह्वान किया कि बिहार में परिवर्तन की जरूरत है.
किसानों की किसानी व नौजवानों की जवानी बचाने का काम करना होगा. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धि के बारे में बताया कि भागलपुर के लिए विशेष पैकेज दिया है, इसमें विक्रमशिला विवि, केंद्रीय विवि की शुरुआत एनडीए सरकार ने की है. उन्होंने नीतीश कुमार पर झांसा देने का आरोप लगाया. बिहार की सरकार ने नौजवानों को रोजगार और किसानों को खेत में पानी नहीं दिया. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सत्ता में बैठे लोगों की बातों में नहीं आना है. लोकसभा के परिणाम से बेहतर परिणाम विधानसभा चुनाव में देना है.