एक तरफ भ्रष्टाचारी हैं तो दूसरी तरफ ईमानदार : शकुनी चौधरी
हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने जदयू-कांग्रेस व राजद के महागंठबंधन को भ्रष्टाचारी बताया. उन्होंने कहा कि एक तरफ बिहार में भ्रष्टाचारियों का गंठबंधन है तो दूसरी तरफ भाजपा के एनडीए घटक दल का ईमानदार संगठन. उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस ने लूटा, बिहार को लालू प्रसाद ने बरबाद किया और चारा घोटाले […]
हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने जदयू-कांग्रेस व राजद के महागंठबंधन को भ्रष्टाचारी बताया. उन्होंने कहा कि एक तरफ बिहार में भ्रष्टाचारियों का गंठबंधन है तो दूसरी तरफ भाजपा के एनडीए घटक दल का ईमानदार संगठन. उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस ने लूटा, बिहार को लालू प्रसाद ने बरबाद किया और चारा घोटाले में नीतीश कुमार सहायक हैं.
अब ये तीनों एक मंच पर आ गये हैं. इस कारण विधानसभा चुनाव में जनता को सोचना होगा. उन्होंने नीतीश पर वार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राजनीति डीएनए में दोष बताया गया था. बाल व नाखून किसी के घर में मरता है तो कटाया जाता है. नीतीश कुमार की पार्टी मर गयी है. एनडीए की सेना ने नीतीश कुमार को घेर लिया है.