बनी नीतीश सरकार, तो पैकेज हजम : मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अगली बार नीतीश की सरकार आयी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भारी भरकम पैकेज दिया है, वह हजम हो जायेगा. बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर ही विकास संभव हो सकेगा. उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने गरीब, दलित व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2015 6:12 AM
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अगली बार नीतीश की सरकार आयी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भारी भरकम पैकेज दिया है, वह हजम हो जायेगा. बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर ही विकास संभव हो सकेगा.
उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने गरीब, दलित व शोषित वर्गो के लिए काम करना चाहा, तो उन्हें काम करने नहीं दिया गया. नीतीश की सरकार ने सारा पैसा बरबाद किया है. उन्होंने कहा कि 2010 में जनता ने नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ सरकार चलाने का मौका दिया, मगर उनका ख्वाब धीरे-धीरे दिल्ली में प्रधानमंत्री बनने का हो गया. इस कारण उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ लिया और जंगलराज के साथ हो गये.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जंगलराज को लेकर जिस लालू प्रसाद की पूर्व सरकार का उदाहरण देते थे, उसी जंगलराज वाले के साथ हो गये. उन्होंने नीतीश को एससी-एसटी जाति का विरोधी बताया और उन्हें तोड़ने का जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि इसी एससी-एसटी जाति को उन्होंने जोड़ कर दिखाया है.

Next Article

Exit mobile version