शहर के युवक की लखनऊ में दुर्घटना में मौत
लखनऊ स्थित अजंता अस्पताल में था नर्सिग स्टाफ भागलपुर : कजरैली थाना क्षेत्र के तेतरहार गांव का अभिषेक पांडे(33) उर्फ वरुण की लखनऊ में एक्सीडेंट में मौत हो गयी. सुल्तानपुर रोड पर हुए एक्सीडेंट के बाद उसे लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. […]
लखनऊ स्थित अजंता अस्पताल में था नर्सिग स्टाफ
भागलपुर : कजरैली थाना क्षेत्र के तेतरहार गांव का अभिषेक पांडे(33) उर्फ वरुण की लखनऊ में एक्सीडेंट में मौत हो गयी. सुल्तानपुर रोड पर हुए एक्सीडेंट के बाद उसे लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. अभिषेक के सिर में चोट आयी थी. उसके ब्रेन का ऑपरेशन किया गया,लेकिन डॉक्टर को सफलता नहीं मिली. अभिषेक स्कूटी से ड्यूटी पर जा रहा था तभी किसी किसी कार ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी.
12 जून को हुई थी शादी. अभिषेक की शादी इकचारी के कृष्णानंद उपाध्याय की बेटी दीपा से 12 जून को हुई थी. अभिषेक के पिता सालों पहले घर छोड़ गये थे. वह वापस नहीं लौटे. अभिषेक के घर में अब एक भी पुरुष सदस्य नहीं बचा. घर पर अभिषेक की मां और उसकी दो बहने हैं. अभिषेक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अभिषेक के मामा उसका शव लाने लखनऊ रवाना हो चुके हैं.