जेएलएनएमसीएच में डेंगू का मरीज भरती
दो पीएचसी में ही डेंगू जांच की सुविधा राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मलेरिया व कालाजार डॉ एसपी शर्मा बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग से जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बारे में अपडेट जानकारी ली. सदर अस्पताल के एसीएमओ रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले के 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेंसे पीरपैंती व कहलगांव पीएचसी में […]
दो पीएचसी में ही डेंगू जांच की सुविधा
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मलेरिया व कालाजार डॉ एसपी शर्मा बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग से जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बारे में अपडेट जानकारी ली. सदर अस्पताल के एसीएमओ रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले के 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेंसे पीरपैंती व कहलगांव पीएचसी में डेंगू जांच कीट की सुविधा उपलब्ध है, बाकी में एक-दो दिनों में उपलब्ध करा दिया जायेगा.
इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग को लिखें हैं. उन्होंने बताया कि जहां पानी का जमाव हो वहां पर केरोसिन व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करावें. डेंगू के एडीज मच्छर दिन में ही काटते हैं. वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला मलेरिया पदाधिकारी, आइडीएसपी अधिकारी मौजूद थे.