नहीं की कार्रवाई,तो लोगों ने नाथनगर थाना घेरा
भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर गढ़ैया टोले के सुधीर को बेहरमी से पीटने वाले बाप-बेटे बिसु और गोलू को पकड़ने में पुलिस द्वारा की जा रही लापरवाही से नाराज लोगों ने गुरुवार को दोपहर में 12 से दो बजे तक नाथनगर थाना का घेराव किया. घेराव करने वाले लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की […]
भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर गढ़ैया टोले के सुधीर को बेहरमी से पीटने वाले बाप-बेटे बिसु और गोलू को पकड़ने में पुलिस द्वारा की जा रही लापरवाही से नाराज लोगों ने गुरुवार को दोपहर में 12 से दो बजे तक नाथनगर थाना का घेराव किया. घेराव करने वाले लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. लोगों का आरोप था कि केस के आइओ पीडी सिंह आरोपियों से मिल गये हैं. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
क्या था मामला. गढ़ैया टोल में बिसु और गोलू का परिवार सुधीर का पड़ोसी है. लोगों का कहना है कि बिसु के शौचालय का पानी बाहर रोड पर बहता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. एक सितंबर की रात सुधरी ने बिसु से उसे साफ कराने के लिए कहा, तो बिसु और उसके बेटे गोलू ने मिल कर सुधीर और उसकी पत्नी को जम कर पीट दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुधीर को इतना पीटा कि मायागंज में गुरुवार की शाम तक वह बेहोश था. लोगों का यह भी कहना था कि सुधीर की पत्नी का बयान लेने के लिए पुलिस अस्पताल भी नहीं गयी. सुधीर की पत्नी सरिता को अस्पताल में सुधीर को छोड़ कर नाथनगर थाना आकर बयान देना पड़ा. लोगों ने यह भी कहा कि पुलिस ने बिसु और गोलू पर धारा 307 नहीं लगायी, जबकि वह सुधीर को जान से मारने की कोशिश में था.