छात्रों को गैर कानूनी काम नहीं करने की हिदायत

सबौर. इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें छात्र-छात्रओं को रैगिंग जैसी गैरकानूनी कार्य नहीं करने की हिदायत दी गयी थी. प्राचार्य ने कहा कि रैगिंग किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसमें जो छात्र शामिल होंगे उस पर कार्रवाई की जायेगी. शशांक शेखर ने कहा कि कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 7:44 AM
सबौर. इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें छात्र-छात्रओं को रैगिंग जैसी गैरकानूनी कार्य नहीं करने की हिदायत दी गयी थी. प्राचार्य ने कहा कि रैगिंग किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसमें जो छात्र शामिल होंगे उस पर कार्रवाई की जायेगी.

शशांक शेखर ने कहा कि कॉलेज परिसर में एंटी रैगिंग स्क्वायड की टीम हमेशा सक्रिय रही है. किसी भी छात्र-छात्राओं के साथ रैगिंग की घटना होना कॉलेज के लिए शर्म की बात होती है. जीरोमाईल थाना प्रभारी ने सीनियर व जूनियर छात्रों को रैगिंग जैसी गैरकानूनी कार्य से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जीरोमाइल पुलिस रात में भी कैंपस में गश्त करती है. इस दौरान यदि किसी छात्र के साथ रैगिंग जैसी घटना होती है, तो पुलिस आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है. हालांकि जीरोमाइल पुलिस रैगिंग मामले की जांच कर रही है.

पुलिस पदाधिकारियों ने कहा था कि आरोपित छात्र को पकड़ने के लिए पुलिस सीनियर छात्रों का टीआइ परेड करेगी. गत दिनों कुछ सीनियर छात्रों ने फस्र्ट इयर के छात्र ऋषिकेश कुमार के साथ रैगिंग की घटना को अंजाम दिया था. सीनियरों ने पीड़ित छात्र के बाल पर दो बार ट्रीमर चलाया था और बाहर सैलून ले जाकर उसका दाढ़ी बनवा कर र्दुव्‍यवहार किया था. प्राचार्य ने इस मामले में जीरोमाइल पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की थी. हालांकि कॉलेज प्रशासन भी रैगिंग मामले की जांच कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version