जाम ने ली महिला मरीज की जान
कुल्हड़िया गांव के पास की घटना अमरपुर/भागलपुर : बांका और भागलपुर जिले की सीमा से सटे कुल्हड़िया गांव के पास जाम की वजह से गुरुवार को एक महिला की मौत हो गयी. बांका नगर पंचायत के जगतपुर मुहल्ले के रोहिन राय की पत्नी शोभा देवी (58 वर्ष) की मौत जाम में फंस कर हो गयी. […]
कुल्हड़िया गांव के पास की घटना
अमरपुर/भागलपुर : बांका और भागलपुर जिले की सीमा से सटे कुल्हड़िया गांव के पास जाम की वजह से गुरुवार को एक महिला की मौत हो गयी. बांका नगर पंचायत के जगतपुर मुहल्ले के रोहिन राय की पत्नी शोभा देवी (58 वर्ष) की मौत जाम में फंस कर हो गयी.
जाम में फंसी रही एंबुलेंस : उक्त महिला अस्थमा से पीड़ित थी. गुरुवार की सुबह वह इलाज कराने अस्पताल पहुंची थी, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया. एंबुलेंस भागलपुर जाने के दौरान करीब सवा आठ बजे कुल्हड़िया गांव पहुंची.यहां पर जाम में करीब एक घंटे तक फंसे रहने के कारण उस महिला की मौत एंबुलेंस में ही हो गयी.
वापस जाने में भी लगे तीन घंटे
मृतका के परिजनों ने बताया कि इसके बाद एंबुलेंस को वापस जाम से निकलने में करीब तीन घंटे का वक्त लग गया. परिजनों ने बताया कि लंबे समय तक जाम लगा रहा, लेकिन प्रशासन की ओर से जाम को हटाने के लिए कोई नहीं आया.
उन्होंने बताया कि वाहन वाले ओवरटेक करने की चक्कर में जैसे-तैसे वाहन लगा दिये थे. बार-बार विनती करने के बाद भी कोई नहीं सुन रहा था. तीन घंटे के बाद किसी तरह सुरिहारी गांव के रास्ते से निकल कर वह घर पहुंचे. मृतका के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल था.