ठेला लगाने को ले सुजागंज में मारपीट
भागलपुर : सुजागंज बाजार में शुक्रवार को जम कर मारपीट हुई. बड़ी बाटा के सामने ठेला लगाने वाले महेश ने आरोप लगाया कि बाटा दुकान के स्टाफ ने उसे पीटा है. महेश ने बताया कि जाम लगने पर दुकान के स्टाफ उसे पीटने लगने लगे. मारपीट में महेश के सिर में चोट लगी और खून […]
भागलपुर : सुजागंज बाजार में शुक्रवार को जम कर मारपीट हुई. बड़ी बाटा के सामने ठेला लगाने वाले महेश ने आरोप लगाया कि बाटा दुकान के स्टाफ ने उसे पीटा है. महेश ने बताया कि जाम लगने पर दुकान के स्टाफ उसे पीटने लगने लगे. मारपीट में महेश के सिर में चोट लगी और खून बहने लगा.
थोड़ी ही देर बाद ठेला लगाने वालों ने दुकान के सामने जम कर हंगामा किया. दोनों तरफ से कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया है.मौके पर पहुंची पुलिस ने ठेले वाले के साथी को पकड़ लिया. ठेला वालों का कहना था कि जो बीच बचाव कर रहा था पुलिस ने उसी को पकड़ लिया है. लोगों के विरोध पर पुलिस ने ठेला चालक को छोड़ा. काफी देर तक सुजागंज बाजार में माहौल गरम रहा. घायल महेश मनोहरपुर नवटोलिया का रहने वाला है.