गंगा में कूदी महिला नाविक ने बचायी जान

भागलपुर : सुरखीकल निवासी डेजी ने शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे विक्रमशिला पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी. संयोगवश वहां से गुजर रहे नाविक ने उसे कूदते हुए देख लिया था. वह तुरंत उसके पास आया और उसे अपने नाव पर बैठा कर किनारे ले आया. महिला को बचाने वालों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 8:05 AM
भागलपुर : सुरखीकल निवासी डेजी ने शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे विक्रमशिला पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी. संयोगवश वहां से गुजर रहे नाविक ने उसे कूदते हुए देख लिया था. वह तुरंत उसके पास आया और उसे अपने नाव पर बैठा कर किनारे ले आया. महिला को बचाने वालों में महेश और मुकेश मल्हार शामिल थे. महिला ने बताया कि उसका पति से अलगाव है इसलिए उसने ऐसा किया.
डेढ़ साल से मायके में रह रही है डेजी : डेजी ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से मायके में रह रही है. उसकी शादी बबरगंज के रहने वाले एक शिक्षक से लगभग दस साल पहले हुई है. उसके दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा पिता के साथ जबकि छोटा बेटा डेजी के साथ रहता है. डेजी के परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ समय से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए उसने ऐसा किया. महिला को बरारी थाना लाया गया जहां से उसके परिजन उसे लेकर घर गये.

Next Article

Exit mobile version