नवगछिया पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता पर नालसी मुकदमा

भागलपुर: सावित्री कंस्ट्रक्शन की संचालिका सावित्री देवी ने नवगछिया पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में नालसीवाद दायर कर रिश्वत मांगने व नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं. दायर नालसीवाद के अनुसार विरेंद्र कुमार ठाकुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 9:16 AM

भागलपुर: सावित्री कंस्ट्रक्शन की संचालिका सावित्री देवी ने नवगछिया पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में नालसीवाद दायर कर रिश्वत मांगने व नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं.

दायर नालसीवाद के अनुसार विरेंद्र कुमार ठाकुर व उनकी मां सावित्री कंस्ट्रक्शन की सावित्री देवी 11 सितंबर को नवगछिया पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता पवन कुमार सिंह के डाक बंगला के समीप क्वार्टर गये. उन्होंने सहायक अभियंता को बताया कि वर्ष 2011-12 में कटरिया तीनटंगा पथ के किलोमीटर संख्या 2 से 10 किमी तक रोड, पुलिया मरम्मत का ठेका मिला था. कंपनी ने वर्ष 2007 में कंस्ट्रक्शन का काम पूरा कर दिया.

इसके बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपनी बकाया राशि के भुगतान के लिये काफी पत्र लिखे. इस दौरान विभाग ने कुछ पैसा दिया, मगर शेष राशि नहीं दी. सावित्री देवी का आरोप है कि सहायक अभियंता ने पूरी बात सुनी और कहा कि विभागीय पत्र लिखने के बजाय उन्हें दस फीसदी दे देते तो राशि जल्द मिल जाती. सावित्री देवी ने 10 फीसदी यानी पांच लाख रुपये देने में असमर्थता जतायी. इसके बाद सहायक अभियंता ने उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया, इस कारण वे मेडिकल कॉलेज में ब्रेन हेमरेज का इलाज करा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version