पॉलिटेक्निक कॉलेज में मारपीट
भागलपुर: राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर के कैंपस में सोमवार को दो गुटों में मारपीट हो गयी. मारपीट की सूचना मिलने पर पॉलिटेक्निक के कैंपस में पहुंची पुलिस ने मौके से एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया. राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर के द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर में पढ़ने वाला छात्र गौतम कुमार बरारी स्थित एक लॉज में […]
भागलपुर: राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर के कैंपस में सोमवार को दो गुटों में मारपीट हो गयी. मारपीट की सूचना मिलने पर पॉलिटेक्निक के कैंपस में पहुंची पुलिस ने मौके से एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया. राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर के द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर में पढ़ने वाला छात्र गौतम कुमार बरारी स्थित एक लॉज में रह कर पढ़ाई करता है.
बकौल गौतम, सोमवार को अपराह्न् ढाई बजे के करीब वह कालेज में फार्म भरने के लिए गया था. इसी दौरान गौतम ने परिसर में एक युवक को हॉफ पैंट में देखा तो उसे पूछताछ करनी शुरू कर दी. गौतम की पूछताछ हॉफ पैंट पहने युवक को नागवार लगी तो वह मारपीट पर आमादा हो गया. इस दौरान के दोनों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट में हॉफ पैंट पहने युवक कमजोर पड़ा तो वह वहां से चला गया और पुन: 15 मिनट के बाद करीब चार बाइक पर सवार दर्जन भर साथियों के साथ पॉलिटेक्निक के कैंपस में पहुंचा और गौतम से मारपीट पर आमादा हो गया.
इस दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट के दौरान किसी ने इसकी सूचना पॉलिटेक्निक के प्राचार्य जेएल राय को दे दी. प्राचार्य ने इसकी सूचना बरारी पुलिस को देते हुए मौके पर पहुंचे. पुलिस व प्राचार्य को पहुंचा देख मारपीट करने वाले अन्य तो भाग गये लेकिन गौतम को पुलिस ने हिरसत में ले लिया. इस बाबत बरारी थाने के थानाध्यक्ष केके अकेला ने कहा कि जब तक पॉलिटेक्निक के प्राचार्य सहमति नहीं देते हैं तब तक छात्र की रिहाई संभव नहीं है.