ट्रांसमिशन लाइन ट्रिपिंग से फेल हुआ सबौर ग्रिड

भागलपुर: एनटीपीसी से सबौर तक जाने वाली एक लाख 32 हजार वोल्ट की ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिपिंग करने से सोमवार को ग्रिड फेल हो गया और नौ विद्युत उपकेंद्रों से शहर को मिलने वाली बिजली ठप हो गयी. लगभग 20 मिनट तक बिजली ठप रहने के बाद ट्रांसमिशन विभाग के इंजीनियर ने ट्रांसमिशन लाइन बादल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 9:17 AM
भागलपुर: एनटीपीसी से सबौर तक जाने वाली एक लाख 32 हजार वोल्ट की ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिपिंग करने से सोमवार को ग्रिड फेल हो गया और नौ विद्युत उपकेंद्रों से शहर को मिलने वाली बिजली ठप हो गयी. लगभग 20 मिनट तक बिजली ठप रहने के बाद ट्रांसमिशन विभाग के इंजीनियर ने ट्रांसमिशन लाइन बादल कर सबौर ग्रिड को चालू किया गया, तो शहर में फिर से बिजली आपूर्ति बहाल हुई.

इधर, आपूर्ति बहाल होने के बाद भी शहर में बिजली संकट बरकरार रहा. लगातार 33 और 11 हजार वोल्ट की लाइन ट्रिप करने से बिजली आपूर्ति चरमरायी रही. हर विद्युत उपकेंद्र के क्षेत्र में दिन में जबरदस्त कटौती हुई. इसके बाद रात में भी अघोषित कटौती जारी रहा. पिक आवर शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक लोड शेडिंग और ट्रिपिंग के कारण बिजली नहीं मिलने से लोग परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version