बारिश में टूटा तार, विक्रमशिला फीडर ब्रेक डाउन
भागलपुर. मंगलवार शाम हुई बारिश से मोहद्दीनगर में 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया, जिससे दर्जन भर लोग करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. तार टूट कर गिरने से विक्रमशिला फीडर ब्रेक डाउन हो गया. पांच घंटे बिजली गुल रही. इंजीनियर और लाइन मैन के विलंब से पहुंचने से […]
भागलपुर. मंगलवार शाम हुई बारिश से मोहद्दीनगर में 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया, जिससे दर्जन भर लोग करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये.
तार टूट कर गिरने से विक्रमशिला फीडर ब्रेक डाउन हो गया. पांच घंटे बिजली गुल रही. इंजीनियर और लाइन मैन के विलंब से पहुंचने से घंटों सड़क पर तार पड़ा रहा. रात नौ बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. आपूर्ति बहाल होते ही मिरजानहाट रोड स्थापित आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ गया.
आधी रात के बाद तक संबंधित ट्रांसफॉर्मर के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. दक्षिणी शहर के अधिकतर गली-मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहे. ट्रैक्टर के धक्के से झुका पोल, आपूर्ति ठप : साहेबगंज मुहल्ले में मसजिद जाने वाली गली में मंगलवार दोपहर ट्रैक्टर के धक्के से हाइ टेंशन लाइन का पोल झुक गया और बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के घंटों बाद भी फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियर और लाइन मैन दुरुस्त करने नहीं पहुंचे, जिससे नाराज उपभोक्ताओं ने हंगामा किया. इसके बाद लाइन मैन पहुंचे और व्यवस्था दुरुस्त की, तो आपूर्ति बहाल हो सकी. व्यवस्था दुरुस्त करने में इंजीनियर और लाइन मैन को पूरे दिन लगे.