कोचिंग निदेशक पर लड़कियों ने लगाया यौन शोषण का आरोप, हाइ वोल्टेज ड्रामा

भागलपुर : शहर के एक कोचिंग संस्थान के दो में से एक निदेशक पर मंगलवार को कोचिंग में पढ़नेवाली पांच लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया. इसको लेकर लगभग पांच घंटे तक कोचिंग संस्थान में हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ. मामले को लेकर कोचिंग की लड़कियों के साथ लड़कों ने निदेशक के विरोध में हंगामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 8:01 AM
भागलपुर : शहर के एक कोचिंग संस्थान के दो में से एक निदेशक पर मंगलवार को कोचिंग में पढ़नेवाली पांच लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया. इसको लेकर लगभग पांच घंटे तक कोचिंग संस्थान में हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ. मामले को लेकर कोचिंग की लड़कियों के साथ लड़कों ने निदेशक के विरोध में हंगामा किया और निदेशक के चैंबर के शीशे तोड़ दिये.

कोचिंग में हंगामा की खबर मिलते ही तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित निदेशक को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाना ले आयी. हालांकि बाद में आरोप लगानेवाली लड़कियों ने पुलिस को लिखित शिकायत देने से इनकार कर दिया और पुलिस ने आरोपित निदेशक को शाम में छोड़ दिया.

कुछ नहीं बचा है, क्या बताऊं : आरोप लगानेवाली लड़कियों का कहना था कि कोचिंग के निदेशक ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा. लड़कियों का कहना था कि डायरेक्टर ने उनके साथ क्या-क्या किया है, वे नहीं बता सकतीं. उन लड़कियों ने आरोप लगाया कि निदेशक उन्हें अपने चैंबर में बुलाते थे और वहीं छेड़खानी शुरू कर देते थे. लड़कियों का कहना था कि निदेशक उन लड़कियों से कहते थे कि हॉस्टल के रूम का दरवाजा खोल कर रखना.
डीएसपी ने ढाई घंटे तक की पूछताछ : कोचिंग के निदेशक पर लड़कियों के यौन शोषण के आरोप को लेकर हंगामा को देखते हुए सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर कोचिंग संस्थान पहुंचे. उन्होंने लगभग ढाई घंटे तक कोचिंग के आरोपित निदेशक के अलावा आरोप लगानेवाली लड़कियों से बात की. वे कोचिंग संस्थान पहुंचे कई बच्चों के अभिभावकों से भी मिले. इस दौरान तिलकामांझी थाना प्रभारी रंजन कुमार और महिला थाना प्रभारी भी मौजूद थीं.
निदेशक ने आरोपों को किया खारिज
इधर कोचिंग संस्थान के निदेशक ने लड़कियों के यौन शोषण के आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया. आरोपित निदेशक ने कहा कि कोचिंग में अनुशासन का कड़ाई से पालन किया जाता है, इस वजह से लड़कियों को ज्यादा दिक्कत होती है. उनका कहना था कि जिन लड़कियों ने उन पर आरोप लगाया उनमें से एक का मोबाइल उन्होंने कुछ ही दिन पहले जब्त किया था. उनका कहना था कि कुछ लड़कियां चोरी चुपके मोबाइल से पूरी रात मोबाइल पर लड़कों से बात करते हुए पकड़ी जा चुकी हैं. उन लड़कियों का मोबाइल जब्त किया जा चुका है. आरोप लगानेवाली लड़कियों में वही लड़कियां शामिल हैं. डायरेक्टर का कहना है कि आरोप लगानेवाली लड़कियां 11वीं की हैं और उन्हें आये हुए कुछ ही महीने हुए हैं. निदेशक ने कहा कि कोचिंग में बाहर की लड़कियां पढ़ाई कर रही हैं और पिछले आठ साल से कोचिंग चल रहा है, लेकिन आजतक किसी लड़की ने उन पर आरोप नहीं लगाया.

Next Article

Exit mobile version