कैंप जेल में देर रात आला अधिकारियों ने की छापेमारी

भागलपुर. जिला प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को देर रात कैंप जेल के भीतर एक घंटे से ऊपर गहन छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन को कैंप जेल में सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध वस्तु का इस्तेमाल किया जा रहा है. कहा यह भी जा रहा है कि विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 8:51 AM
भागलपुर. जिला प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को देर रात कैंप जेल के भीतर एक घंटे से ऊपर गहन छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन को कैंप जेल में सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध वस्तु का इस्तेमाल किया जा रहा है.

कहा यह भी जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी पदाधिकारियों ने जेल के अंदर छापेमारी की. छापेमारी करीब रात 11.45 बजे शुरू हुई. छापेमारी में दौरान एसडीओ कुमार अनुज और सीटी एसपी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था. बाद में करीब 12.15 बजे डीसीएलआर को भी बुलाया गया. खबर लिखे जाने तक कैंप जेल में छापेमारी जारी थी.

Next Article

Exit mobile version