जीरोमाइल चेक पोस्ट पर कार से 17.25 लाख बरामद
नवगछिया: नवगछिया के तेतरी जीरो माइल चौक पर चुनाव को लेकर बनाये गये चेक पोस्ट पर बुधवार एक ऑल्टो कार (बीआर 10क्यू 8093) की जांच के दौरान 17 लाख 25 हजार रुपये बरामद किये गये. पैसे एक काले रंग के बैग व बोरे में रखे थे. नवगछिया के बीडीओ राजीव कुमार रंजन के नेतृत्व में […]
कार भागलपुर से खगड़िया की ओर जा रही थी. बीडीओ ने खगड़िया जिला के परबत्ता निवासी डेयरी के सचिव गोपालकांत साह और कार के चालक परबत्ता के ही दिनेश कुमार को हिरासत में ले लिया और गाड़ी जब्त कर ली. इसके बाद नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ को मामले की जानकारी दी. एसडीओ ने जब्त पैसे नवगछिया कोषागार भेज दिया. बीडीओ ने बताया कि नवगछिया कोषागार में लिंक फेल रहने के कारण पैसे भागलपुर कोषागार भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पैसे किस उद्देश्य से ले जाये जा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है. डेयरी के सचिव गोपालकांत साह ने एसडीओ को बताया कि वह भागलपुर सुधा डेयरी के माध्यम से भागलपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से राशि निकासी कर अपने गांव किसानों के बीच वितरण करने के लिए ले जा रहा था. उसने पदाधिकारियों को राशि निकासी का विवरण भी दिखाया.