22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के सात नये मरीज भरती

भागलपुर : जवाहरल लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेंगू वार्ड में सोमवार को सात और मरीज भरती हुए. सोमवार को एक मात्र डेंगू मरीज भागवत प्रसाद सिंह बाराहाट बांका को प्लेटलेट्स चढ़ाया गया. चार डेंगू मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और एक मरीज को स्थिति में सुधार के बाद मेडिसिन विभाग में ट्रांसफर कर […]

भागलपुर : जवाहरल लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेंगू वार्ड में सोमवार को सात और मरीज भरती हुए. सोमवार को एक मात्र डेंगू मरीज भागवत प्रसाद सिंह बाराहाट बांका को प्लेटलेट्स चढ़ाया गया.
चार डेंगू मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और एक मरीज को स्थिति में सुधार के बाद मेडिसिन विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया. डेंगू वार्ड में कुल 25 मरीजों का इलाज चल रहा है.
दूसरी ओर, सोमवार को छह यूनिट प्लेटलेट्स तैयार किया गया. अब ब्लड बैंक में 16 यूनिट प्लेटलेट्स रिजर्व कर लिया गया है. साेमवार को भरती होने वाले डेंगू मरीजों में शागीर रहमान भागलपुर, कपिल कुमार बांका, भागवत प्रसाद सिंह, बांका, पाई सिंह, बांका, कार्तिक कुमार जगदीशपुर, विनोद मंडल भागलपुर, सिंकदर कुमार मुंगेर आदि शामिल हैं.
डेंगू होने पर बरतें सावधानी : डॉक्टर का कहना है कि अगर मरीज को 100 डिग्री तक बुखार है, तो दवा की जरूरत नहीं है.
बुखार और शरीर दर्द को मैनेज करने के लिए पारासिटामोल दें. बुखार होने पर मरीज को हर छह घंटे में पारासिटामोल की एक गोली दें. यह मार्केट में क्रोसिन, कालपोल आद ब्रैंड नेम से मिलती है. दूसरी कोई गोली डॉक्टर से पूछे बिना नहीं दें.
डॉक्टर ने बताया कि किसी भी प्रकार के बुखार में एस्प्रिन या डिस्प्रिन, कांबिफ्लेम, निमोस्लाइड, ब्रूफेन आदि गोली बिल्कुल नहीं दें. दूसरी ओर, डॉक्टर ने बताया कि मरीज का खाना बंद नहीं करें. वह जो खाना चाहे खाने दें. पानी खूब पिलाएं.
साथ में नींबू पानी, छाछ, लस्सी, दूध, जूस, नारियल पानी आदि भी भरपूर दें. मालूम हो कि डेंगू में हालत तभी खराब होती है, जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें