अब रात में भी खुलेगा काउंटर, होगा रिजर्वेशन
भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर अब रात में भी खुले रहेंगे और रेल टिकट की बुकिंग होगी. रेलवे ने आरक्षण टिकट लेने का समय बढ़ा दिया है. नये नियम के अनुसार 24 घंटे में केवल रात को 11.45 बजे से 12.30 बजे तक ही काउंटर बंद रहेंगे. बाद बाकी समय में आरक्षण […]
भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर अब रात में भी खुले रहेंगे और रेल टिकट की बुकिंग होगी. रेलवे ने आरक्षण टिकट लेने का समय बढ़ा दिया है. नये नियम के अनुसार 24 घंटे में केवल रात को 11.45 बजे से 12.30 बजे तक ही काउंटर बंद रहेंगे.
बाद बाकी समय में आरक्षण काउंटर खुला रहेगा, जिसका रेल यात्री लाभ उठा सकते हैं. रेलवे ने यात्रियों को नयी सुविधा दी है. रेलवे बोर्ड की ओर से यह सर्कुलर इस्टर्न रेलवे जोन को जारी कर दिया गया है.
केवल सर्कुलर लागू होना बाकी है. हेडक्वार्टर की मानें तो रेलवे बोर्ड से जारी सर्कुलर जैसे ही मालदा डिवीजन को मिला, वैसे ही नयी सुविधा लागू हो जायेगी.
मामूल हो कि वर्तमान में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 12 घंटे के लिए आरक्षण काउंटर खुला रहता है और टिकट की बुकिंग होती है.
समय में बदलाव से रेल यात्रियों को मिलेगी राहत : आरक्षण काउंटर खुला रखने का फायदा काउंटर और इंटरनेट दोनों से रेल टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को होगा.
रेलवे अधिकारियों की माने तो काउंटर के समय में इस नये बदलाव से जहां यात्रियों को राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर रेलवे को भी अधिक राजस्व प्राप्त होगा. पहले समय कम होने व रात को काउंटर नहीं खुलने से कई यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा था, नतीजा यात्री तत्काल टिकट के समय भी भीड़ लगा देते थे.