अभिजीत मुहूर्त में होगी कलश स्थापना
13 अक्तूबर को शारदीय नवरात्र का कलश स्थापन होगा. ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा ने बताया कि 13 अक्तूबर को चित्रा नक्षत्र एवं वैघृति योग है. इस समय कलश स्थापन करना वर्जित माना गया है. अत: मध्याह्न अभीजित मुहूर्त में 11: 36 से 12:24 बजे के बीच कलश स्थापन किया जायेगा. 21 अक्तूबर बुधवार को महाअष्टमी […]
13 अक्तूबर को शारदीय नवरात्र का कलश स्थापन होगा. ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा ने बताया कि 13 अक्तूबर को चित्रा नक्षत्र एवं वैघृति योग है.
इस समय कलश स्थापन करना वर्जित माना गया है. अत: मध्याह्न अभीजित मुहूर्त में 11: 36 से 12:24 बजे के बीच कलश स्थापन किया जायेगा. 21 अक्तूबर बुधवार को महाअष्टमी एवं नवमी दोनों का व्रत संयुक्त रूप से मनाया जायेगा.
नवरात्र पूजन के अनुष्ठान के लिए किया जाने वाला हवन 21 अक्तूबर बुधवार को प्रात: 8:41 से लेकर 22 अक्तूबर गुरूवार को प्रात: 7:11 बजे तक हवन किया जा सकता है. नवमी तिथि का प्रवेश 21 को प्रात: 8:41 बजे होगा. दशमी का प्रवेश 22 अक्तूबर गुरूवार को प्रात: 7:11 बजे होगा.