पुल होता तो नहीं होता हादसा

भागलपुर: श्रीरामपुर घाट पर हादसा होने व पुल नहीं होने से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे. श्रीरामपुर घाट पर सैकड़ों की संख्या में जुटी महिलाएं काफी आक्रोशित थी. कहती थी हर साल यहां हमारे बाल बच्चे व आदमी डूब रहे हैं, लेकिन पुल कोई नहीं बनवा रहा है. कुलरी देवी, अहिल्या देवी, मनसुखा देवी आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 10:36 AM

भागलपुर: श्रीरामपुर घाट पर हादसा होने व पुल नहीं होने से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे. श्रीरामपुर घाट पर सैकड़ों की संख्या में जुटी महिलाएं काफी आक्रोशित थी. कहती थी हर साल यहां हमारे बाल बच्चे व आदमी डूब रहे हैं, लेकिन पुल कोई नहीं बनवा रहा है. कुलरी देवी, अहिल्या देवी, मनसुखा देवी आदि ने बताया कि नेता सिर्फ वोट लेने के लिए पुल बनवाने का वादा कर चले जाते हैं.

वर्षो से इस इलाके के लोग पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. श्रीरामपुर के प्रदीप यादव,प्रमोद मंडल, रंजीत यादव, मुखिया पति सुरेश मंडल आदि लोगों का कहना था कि यदि यहां पुल बन गया होता तो शायद हर साल श्रीरामपुर व आसपास के लोग इस नदी में नहीं डूबते. विधायक सुबोध राय, सांसद शाहनवाज हुसैन और विधायक अश्विनी चौबे ने यहां पर पुल निर्माण कराने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. यदि इस नदी पर पुल बन जाये तो शहर के किनारे किनारे एक बहुत बड़ा रास्ता निकल जायेगा.

पहले भी हुआ है हादसा: लगभग दो माह पहले इसी श्रीरामपुर घाट पर कारू मंडल और नुरो यादव की पुत्री पानी के तेज धार में बह गयी. दूसरे दिन दोनों का शव ग्रामीणों ने खोजा. इसके पहले भी कई महिला व बच्चे इस नदी में डूब चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version