भागलपुर: भाकपा माले की पटना गांधी मैदान में 30 अक्तूबर को होने वाली खबरदार रैली की तैयारी जोरों पर है. जिले के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. माले नेता व कार्यकर्ता गांव-गांव व शहर के विभिन्न मोहल्लों में बैठक कर रहे हैं.
माले के जिला सचिव रिंकु ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता-नेता शहर से गांव तक गरीब-मजदूर, किसानों, छात्र-नौजवानों को सांप्रदायिक ताकतों के खतरनाक कोशिशों व साजिशों से अवगत करा रहे हैं. लोगों के बीच मनमोहन सरकार व प्रदेश की नीतियों व रवैया पर भी चर्चा की जा रही है.
रैली में बाथे जनसंहार के सभी अभियुक्तों को बरी किये जाने के खिलाफ आवाज बुलंद किया जायेगा. रैली की तैयारी का नेतृत्व राज्य कमेटी सदस्य एसके शर्मा, जिला कमेटी सदस्य विंदेश्वरी मंडल, संजय, मुकेश मुक्त, गौरी शंकर, महेश, सुधीर, प्रमोद, रेणु देवी, रामदेव , किशन राम, पुरुषोत्तम, सुनील आदि कर रहे हैं.