शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरें, दें सुझाव

भागलपुर: प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में पहले से ही शिक्षा का अधिकार कानून लागू किया गया है, लेकिन यह धरातल पर नहीं उतर रहा. ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए मैट्रिक व प्लस टू स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में किस तरह सुधार लाया जा सकता है, इस पर सरकार ने नीति तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 8:28 AM
भागलपुर: प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में पहले से ही शिक्षा का अधिकार कानून लागू किया गया है, लेकिन यह धरातल पर नहीं उतर रहा. ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए मैट्रिक व प्लस टू स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में किस तरह सुधार लाया जा सकता है, इस पर सरकार ने नीति तैयार करने की पहल की है.

इस नयी शिक्षा नीति को तैयार करने के लिए शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से सुझाव मांगा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया है कि वे गांवों में जाकर अभिभावकों व शिक्षकों के साथ बैठक कर नयी शिक्षा नीति पर सुझाव मांगे. इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर सचिव के सेंथिल कुमार ने सभी डीइओ को पत्र प्रेषित कर दिया है. अगस्त में प्रत्येक डीइओ की बैठक राज्य स्तर पर हुई थी. बैठक में नयी शिक्षा नीति तैयार करने के लिए पंचायत व प्रखंड स्तर पर अभिभावकों व शिक्षकों के साथ विचार-विमर्श कर सुझाव लेने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद अपर सचिव ने पत्र भेजा.

अपर सचिव का पत्र मिल गया है. नयी शिक्षा नीति को लेकर अभिभावकों, हेडमास्टर व बीइओ के साथ अगले सप्ताह से प्रखंडवार बैठक की जायेगी. चुनाव कार्य में व्यस्तता के कारण बैठक नहीं हो पायी है. बैठक में साइंस व आर्ट्स के भी शिक्षक भाग लेंगे.
फूल बाबू चौधरी, डीइओ, भागलपुर
नयी शिक्षा नीति कैसी हो
शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया दिशा-निर्देश
प्रखंडों में अभिभावकों व शिक्षकों से डीइओ लेंगे सुझाव
बैठक में इन बिंदुओं पर होगा विचार-विमर्श
प्रारंभिक शिक्षा में गुणवत्ता कैसे लायी जाये
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा में किस तरह का सुधार जरूरी
उत्तम शिक्षकों के निर्माण के लिए क्या होना चाहिए
क्या छात्रों की प्रयोगशाला व खेल के मैदान में गतिविधि आवश्यक है
क्या वैज्ञानिकों के नये अनुसंधान व आविष्कार से संबंधित ज्ञान देना चाहिए
क्या उच्च माध्यमिक स्कूलों को व्यावसायिक व दूरस्थ शिक्षा से जोड़ना चाहिए
उच्च शिक्षा को कौशल विकास से जोड़ने के लिए क्या करना चाहिए
एससी, एसटी व अति पिछड़ा वर्ग तक शिक्षा हर व्यक्ति तक कैसे पहुंचे
स्कूल की परीक्षा प्रणाली में कैसे सुधार हो, कदाचार कैसे रूके
उत्तरपुस्तिका में मूल्यांकन में गड़बड़ी के सुधार के लिए क्या हो

Next Article

Exit mobile version