पानी के नाम पर धीमा जहर पी रहे लोग
भागलपुर : निगम और पैन इंडिया के उदासीन रवैया के कारण शहर की आधी से अधिक आबादी निगम के वाटर सप्लाइ से निकला पुराने पाइप से निकला गंदा पानी पी रहे हैं,लेकिन ना तो निगम और नाही शहर की जलापूिर्त का जिम्मा संभाले पैन इंडिया कंपनी के द्वारा ही कोई ठोस उपाय किये जा रहे […]
भागलपुर : निगम और पैन इंडिया के उदासीन रवैया के कारण शहर की आधी से अधिक आबादी निगम के वाटर सप्लाइ से निकला पुराने पाइप से निकला गंदा पानी पी रहे हैं,लेकिन ना तो निगम और नाही शहर की जलापूिर्त का जिम्मा संभाले पैन इंडिया कंपनी के द्वारा ही कोई ठोस उपाय किये जा रहे है. शहर में हर दिन वाटर वर्क्स से 16 लाख गैलन और अंठावन बोरिंग से पानी की सप्लाइ हो रही है,लेकिन उससे निकला पानी पीने योेग्य नहीं है.
15 दिन पहले निगम के मेयर व पार्षदों ने वाटर वर्क्स के ट्रीटमेंट प्लांट का पानी पीचइडी विभाग के लैब में जांच के लिए भेजा था, जब जांच रिपोर्ट आयी तो रिपोर्ट में कहा पानी पीने योग्य नहीें . मेयर दीपक भुवािनयां ने खराब पानी की रिपोर्ट नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव और पैन इंडिया के हेड को मुंबई में जानकारी दी. और रिपोर्ट आने वाले दिन ही कुछ पार्षदों के पैन इंडिया के कमी के सामने फिर पानी के जांच के लिए लैब में भेज दिया गया. सात दिन से अधिक हो गये हैं,अब जांच रिपोर्ट का निगम और एजेंसी वाले इंतजार कर रहे है. जांच रिपोर्ट में क्या आया है इसकके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी तबतक शहर के लोग गंदा पानी पीते ही रहेगे.
जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई : मेयर दीपक भुवािनयां ने बताया कि पहले जांच रिपोर्ट में पानी पीने योग्य नहीं होने की बात कहीं गयी थी,फिर जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
शहर में बिछाये गये पाइप लाइन अंग्रेज जमाने के
शहर में सौ साल से भी अधिक हो गये सप्लाइ का पाइप बिछाये हुए,लेकिन अभी तक एक भी बार पाइप को नहीं बदला गया है. लोहा का पाइप इतना पुराना हो गया है कि शहर में हजारों जगह पाइप छेद हो गया है. कई जगह पाइप लाइन नाला से होकर गुजरी है जहां पाइप फटा हुआ है,जिससे होते कीडा और गंदा पानी आ रहा है.
एजेंसी ने कहा वाटर सप्लाइ से निकला पानी सही
पैन इंडिया की हेड पीआरओ रानी चौबे ने कहा वाटर सप्लाइ के ट्रीटमेंट प्लांट से निकला पानी पीने योग्य है. हर दिन पानी की जांच होती है. उन्होंने कहा मेयर द्वारा फिर से पानी की जांच रिपोर्ट आने के बाद उससे रिपोर्ट के क्या है उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने स्वीकार किया कि शहर में बिछाया गया पाइप लाइन पुराना हो गया है,लेकिन इसके बाद भी एजेंसी के द्वारा 325 जगहों पर फटे पाइप लाइन को ठीक किया गया है. उन्होंने बताया कि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो जायेगा. तीन साल में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो जायेगा.