सीपीआइ प्रत्याशी पर जानलेवा हमला
भागलपुर : विधानसभा चुनाव में पीरपैंती से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी हीरालाल पासवान पर मंगलवार की रात लगभग 11 बजे जीछो पोखर के पास जानलेवा हमला हुआ. हीरालाल पासवान पर चाकू और बम से हमला किया गया. इस हमले में प्रत्याशी के बायें हाथ के अलावा पैर और छाती में चोटें आयी हैं. उन्हें […]
भागलपुर : विधानसभा चुनाव में पीरपैंती से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी हीरालाल पासवान पर मंगलवार की रात लगभग 11 बजे जीछो पोखर के पास जानलेवा हमला हुआ. हीरालाल पासवान पर चाकू और बम से हमला किया गया. इस हमले में प्रत्याशी के बायें हाथ के अलावा पैर और छाती में चोटें आयी हैं.
उन्हें इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच लाया गया है. हीरालाल पासवान के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हीरालाल पासवान ने बताया कि क्षेत्र में चुनाव प्रचार के बाद रात में वे मलिकपुर स्थित घर लौट रहे थे.
उनके साथ राजू सिंह नाम का व्यक्ति भी था. जीछो पोखर के पास पहुंचते ही कुछ बदमाश उनके पास आये और चाकू से हमला कर दिया. उनका कहना है कि उन बदमाशों ने उन पर बम भी फेंका लेकिन बम को उन्होंने हाथ से पकड़ लिया.