पीरपैंती से सीपीआइ प्रत्याशी पर जानलेवा हमला
भागलपुर : विधानसभा चुनाव में पीरपैंती से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) के प्रत्याशी हीरालाल पासवान पर मंगलवार देर रात लगभग 11 बजे जीछो पोखर के पास जानलेवा हमला हुआ. हीरालाल पासवान पर चाकू और बम से हमला किया गया. इस हमले में प्रत्याशी के बायें हाथ के अलावा पैर और छाती में चोटें आयी हैं. […]
भागलपुर : विधानसभा चुनाव में पीरपैंती से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) के प्रत्याशी हीरालाल पासवान पर मंगलवार देर रात लगभग 11 बजे जीछो पोखर के पास जानलेवा हमला हुआ. हीरालाल पासवान पर चाकू और बम से हमला किया गया. इस हमले में प्रत्याशी के बायें हाथ के अलावा पैर और छाती में चोटें आयी हैं. उन्हें इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच लाया गया है. हीरालाल पासवान के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
साथी भी घायल, अंधेरा होने की वजह से अपराधी काे नहीं पहचान पाये
हीरालाल पासवान ने बताया कि क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के बाद रात में वे मलिकपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे. उनके साथ राजू सिंह नामक व्यक्ति भी था. जीछो पोखर के पास पहुंचते ही कुछ बदमाश उनके पास आये और चाकू से उन पर हमला कर दिया.
उनका कहना है कि उन बदमाशों ने उन पर बम भी फेंका लेकिन बम को उन्होंने हाथ से पकड़ लिया. हीरालाल पासवान के हाथ में बारूद भी लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण वे किसी को पहचान नहीं सके. उनके साथ जा रहे राजू सिंह भी हमले में घायल हो गये और उनका इलाज भी चल रहा है.
पहले से मिल रही थी धमकी
हीरालाल पासवान ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से उन्हें कॉल कर धमकी दी जा रही थी. उनका कहना है कि उन धमकियों को उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया. इस हमले को वे राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं.