चेंबर ने अधिक से अधिक मतदान की अपील की
भागलपुर: इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से गुरुवार को चेंबर कार्यसमिति की सभा हुई. सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ ने की. इसमें चुनाव को लेकर चर्चा हुई. तीन अक्तूबर को होटल श्रेयस में शाम छह बजे उम्मीदवार संग व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद चलो […]
भागलपुर: इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से गुरुवार को चेंबर कार्यसमिति की सभा हुई. सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ ने की. इसमें चुनाव को लेकर चर्चा हुई. तीन अक्तूबर को होटल श्रेयस में शाम छह बजे उम्मीदवार संग व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
इसके बाद चलो वोट दें का स्टीकर व कैशमेमो पर चलो वोट दे का स्टाम्प का वितरण किया गया. महासचिव जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने व्यापारियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. सभा में उपाध्यक्ष रमण साह, अशोक भिवानीवाला, सचिव अमरनाथ गोयनका, शिवकुमार केजरीवाल, अरुण बाजोरिया, कुंजबिहारी झुनझुनवाला, बाल कृष्ण मावंडिया, अजीत जैन, बद्री प्रसाद छापोलिका आदि उपस्थित थे.