21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली, पानी व स्वास्थ्य सेवा के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

भागलपुर : बदहाल बिजली व जलापूर्ति व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सेवाआें से महरूम नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के तमौनी के ग्रामीणों ने शुक्रवार काे गांव पर ही प्रदर्शन किया तथा निवर्तमान विधायक अजय मंडल का पुतला फूंका. ग्रामीणों का कहना था कि बदहाल बिजली आपूर्ति ने जीना मुहाल कर दिया है. गांव में तार झूल रहे हैं, […]

भागलपुर : बदहाल बिजली व जलापूर्ति व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सेवाआें से महरूम नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के तमौनी के ग्रामीणों ने शुक्रवार काे गांव पर ही प्रदर्शन किया तथा निवर्तमान विधायक अजय मंडल का पुतला फूंका.

ग्रामीणों का कहना था कि बदहाल बिजली आपूर्ति ने जीना मुहाल कर दिया है. गांव में तार झूल रहे हैं, तो कई विद्युत खंभे टूट चुके हैं. 24 घंटे में बमुश्किल तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है.

तीन साल पहले गांव में 65 लाख की लागत से गांव में सोलर ट्यूबवेल लगाया गया था. दो साल पहले यह खराब हुआ तो बड़ी मशक्कत के बाद करीब छह माह बाद बनाया गया. बनने के एक सप्ताह बाद ही यह पुन: खराब हो गया जो आज तक नहीं बना.

आलम यह कि अब इसमें लगे आधा दर्जन सोलर प्लेट चोरी हो चुके हैं और ग्रामीण चापाकल का पानी पी रहे है. गांव में विधायक निधि से एक सरकारी चापाकल लगा भी तो उनके एक चहेते के घर में. गांव में तहसील कचहरी के पास एक 12 बेड का अस्पताल चार साल पहले बनाया गया, लेकिन आज तक इस अस्पताल में डॉक्टर नहीं आया.

एएनएम आती भी तो एकाध घंटे के लिए. गांव में एक की डायरिया से मौत हो गयी है और आधा दर्जन से अधिक डायरिया से पीड़ित हैं, लेकिन अब तक इस अस्पताल में कंपाउंडर तक नहीं दिखा. आंगनबाड़ी केंद बना भी है तो इस पर एक ने कब्जा कर लिया है.

इस अवसर पर गांव के राजेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, नवल किशोर सिंह, पिंटू सिंह, संजय कुमार साह, पवन कुमार साह, कार्तिक कुमार, महेंद्र प्रसाद सिंह, जलधर चौधरी, रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वे इस चुनाव में नोटा का बटन दबाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें