डायरिया के मरीज बढ़े

भागलपुर : मौसम में अचानक हो रहे परिवर्तन खासकर रात में ठंड व दिन में ऊमस भरी गरमी के कारण डायरिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इन दिनाें जेएलएनएमसीएच में रोजाना चार से पांच डायरिया मरीज भरती हो रहे हैं. अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ केके सिन्हा ने बताया कि डायरिया के लक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 2:02 AM

भागलपुर : मौसम में अचानक हो रहे परिवर्तन खासकर रात में ठंड व दिन में ऊमस भरी गरमी के कारण डायरिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इन दिनाें जेएलएनएमसीएच में रोजाना चार से पांच डायरिया मरीज भरती हो रहे हैं.

अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ केके सिन्हा ने बताया कि डायरिया के लक्षण होने पर मरीज को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचें. डायरिया का शत-प्रतिशत इलाज संभव है.

शुक्रवार को भी नाथनगर के कजरैली स्थित नर्सिंग होम डायरिया के दाे मरीज भरती हुए. समीर(9) व काजल(16) को डायरिया के कारण भरती किया गया. डॉक्टरों का कहना है कि दोनाें की हालत ठीक है. मालूम हो कि गुरुवार को नाथनगर के विशनपुर पंचायत के शाहपुर समौनी गांव में डायरिया की चपेट में आकर जसीमउद्दीन की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version