Bhagalpur News : दो पालियों में 547 परीक्षार्थियों ने दी बी-बोस की परीक्षा

शहर के तीन केंद्रों पर चल रही बी-बोस की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बुधवार को दो पालियों में 547 परीक्षार्थी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 2:19 AM

शहर के तीन केंद्रों पर चल रही बी-बोस की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बुधवार को दो पालियों में 547 परीक्षार्थी शामिल हुए. पहली पाली में 127 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 34 अनुपस्थित रहे. दूसरी में 420 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 119 अनुपस्थित रहे. इंटर के स्टूडेंट्स ने पहली पाली में गणित और दूसरी में रसायनशास्त्र की परीक्षा दी है, जबकि मैट्रिक के परीक्षार्थियों ने पहली पाली में चित्रकला और दूसरी में गणित की परीक्षा दी. मैट्रिक के परीक्षार्थी गुरुवार को प्रथम पाली में हिंदी और दूसरी में संस्कृत की परीक्षा देंगे, जबकि इंटर के स्टूडेंट्स गुरुवार को पहली पाली में जीवविज्ञान और दूसरी में भौतिक विज्ञान की परीक्षा देंगे. मालूम हो कि शहर के श्यामसुंदर विद्या निकेतन, राय हरिमोहन बहादुर उच्च विद्यालय बरारी व झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा ली जा रही है.

1681 परीक्षार्थियों ने दी डीएलएड की परीक्षा

शहर के दो केंद्रों इंटर स्तरीय जिला स्कूल और राजकीय बालिका इंटर स्कूल में डीएलएड की परीक्षा ली जा रही है. बुधवार को पहली पाली में दोनों केंद्रों पर 840 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, तो दूसरी में 841 ने परीक्षा दी. पहली पाली में 15 और दूसरी में 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

दो पालियों में 525 अभ्यर्थियों ने दी एसटीइटी की परीक्षा

इंडिया एग्जाम सेंटर और गीतांजलि टेस्ट सेंटर में चल रही एसटीइटी की परीक्षा में 525 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. पहली पाली में 231 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, तो दूसरी में 119 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 294 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 56 अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version