profilePicture

छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर से चलेगी

भागलपुर : मालदा-किऊल रेलखंड पर दिसंबर तक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेगी. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 03429/03430 मालदा-आनंद विहार साप्ताहिक छठ पूजा स्पेशल 23 नवंबर से चलेगी. मालदा और आनंद विहार के बीच सुलतानपुर होकर आयेगी जायेगी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:53 AM
भागलपुर : मालदा-किऊल रेलखंड पर दिसंबर तक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेगी. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 03429/03430 मालदा-आनंद विहार साप्ताहिक छठ पूजा स्पेशल 23 नवंबर से चलेगी. मालदा और आनंद विहार के बीच सुलतानपुर होकर आयेगी जायेगी.

मालदा से दो ट्रिप में 23 व 30 नवंबर (सोमवार) को आनंद विहार के लिए खुलेगी. उधर, आनंद विहार से भी दो ट्रिप में 24 नवंबर व एक दिसंबर (मंगलवार) को मालदा के लिए खुलेगी. मालदा से खुलने का समय सुबह 9.05 बजे एवं आनंद विहार से इसके खुलने का समय शाम 5.10 बजे निर्धारित किया गया है. मालदा और अानंद विहार के बीच छठ स्पेशल ट्रेन का 22 स्टेशनों पर ठहराव होगा. इस ट्रेन के लिए शनिवार से बुकिंग शुरू हो जायेगी.

इन स्टेशनों पर भी होगा ठहराव : न्यू फरक्का, बरहड़वा, साहेबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, मोकामा, बख्तियारपुर, आरा, बक्सर, मुगलसराय, वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद व गाजियाबाद.

Next Article

Exit mobile version