पोस्टल बैलेट से किया मतदान
पीरपैंती : प्रखंड कार्यालय स्थित सिल्क भवन में बनाये गये फैसिलिटेशन सेंटर में सरकारी कर्मियों ने पोस्टल वोट डाला. वैसे सरकारी कर्मी जो मतदान ड्यूटी पर रहेंगे, उनके लिए तीन, चार व पांच अक्तूबर को पोस्टल वोट डालने की व्यवस्था निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सिल्क भवन में की गयी है. ऐसे करीब 500 मतदाताओं में से […]
पीरपैंती : प्रखंड कार्यालय स्थित सिल्क भवन में बनाये गये फैसिलिटेशन सेंटर में सरकारी कर्मियों ने पोस्टल वोट डाला. वैसे सरकारी कर्मी जो मतदान ड्यूटी पर रहेंगे, उनके लिए तीन, चार व पांच अक्तूबर को पोस्टल वोट डालने की व्यवस्था निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सिल्क भवन में की गयी है. ऐसे करीब 500 मतदाताओं में से 50 ने अपने मत का शनिवार को दिये
.
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के समक्ष प्रेक्षक एनके व्यास, आरओ रविरंजन गुता, एआरओ डॉ राकेश गुप्ता व निर्मल राय द्वारा मतदान प्रारंभ कराया गया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया िक सेना सेवा मुक्त कर्मचारी जो विभिन्न क्षेत्रों में पदस्थापित हैं, उन्हें भी पोस्टल बैलेट के लिए डाक से दस्तावेज उपलब्ध करा दिया गया है. वे अपना पोस्टल मत निर्वाची पदाधिकारी के पास भेजेंगे. मतदान कार्य में संतोष चौधरी, सतीश चंद्र शाह, नवल किशोर मंडल, उपेंद्र सिंह आदि थे.