19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित होगी शिक्षकों की सेवा

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सभागार में शनिवार को सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक हुई. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी एक्ट 1976 की इस वर्ष संशोधित धारा 57 ए (6) के प्रावधान के अनुसार गवर्निंग बॉडी के द्वारा ही कार्यरत शिक्षकों के बीच राशि वितरण किया […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सभागार में शनिवार को सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक हुई. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी एक्ट 1976 की इस वर्ष संशोधित धारा 57 ए (6) के प्रावधान के अनुसार गवर्निंग बॉडी के द्वारा ही कार्यरत शिक्षकों के बीच राशि वितरण किया जायेगा. अब तक प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र एक माह के अंदर देने का निर्देश दिया. उक्त एक्ट के प्रावधान के अनुसार शिक्षकों की सेवा नियमित करने के लिए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कुलपति ने कहा कि जिन कॉलेजों में एनएसएस की गतिविधि नहीं हो रही है, वहां गतिविधि बढ़ाएं.
एंटी सेक्सुअल हैरेसमेंट सेल होगा गठित : प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि विवि प्रतिनिधि के साथ कम से कम तीन माह में एक बार अवश्य बैठक करें. निर्धारित सीट पर ही नामांकन लें. सीट से एक भी अधिक छात्र का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा. एंटी सेक्सुअल हैरेसमेंट सेल व अनुशासन समिति गठित कर सूचना देने को प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास ने निर्देश दिया.
इसके लिए पत्र भेजा जा चुका है. कुलपति ने कहा कि पढ़ने-पढ़ाने का माहौल व सेमिनार करायें. एनसीसी की गतिविधि बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि विवि द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में संबद्ध कॉलेज की भागीदारी कम होती है. कुछ लोकल कॉलेज के विद्यार्थी ही भाग लेते हैं. अब सभी कॉलेज इसमें ध्यान दें और टीम तैयार कर भागीदारी सुनिश्चित करें.
सांस्कृतिक कैलेंडर लागू हुआ है. उसमें भी भागीदारी बढ़ाएं. ऑल इंडिया सर्वे आॅफ हाइयर एजुकेशन के अंतर्गत डीसीएफ टू बहुत ही कम कॉलेज ने ऑनलाइन समिट किया है. यह चिंता का विषय है.
इसे यथाशीघ्र पूरा करें. नोडल पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद ने कहा कि अब तक सिर्फ पांच संबद्ध कॉलेज का ही डीसीएफ टू 2013-14 जमा हुआ है. मौके पर फाइनांस एडवाइजर एनुल हक, सीसीडीसी डॉ अरुण कुमार मिश्रा, रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा, कॉलेज निरीक्षक डॉ आशुतोष प्रसाद व डॉ मणिंद्र कुमार सिंह, एफओ वीरेंद्र कुमार वर्मा व प्राचार्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें