सोनी व उसके भाइयों ने की मारपीट
भरत भूषण चौधरी व दिनेश चौधरी ने लगाया मारपीट व छिनतई करने का आरोप भरत भूषण चौधरी और दिनेश चौधरी का मायागंज में चल रहा इलाज, प्राथमिकी दर्ज भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के सकुरुल्लाचक के दो भाइयों से अपराधी सोनी मियां और उसके दो भाई गफार और माेनू ने सोमवार को दिनदहाड़े मारपीट की […]
भरत भूषण चौधरी व दिनेश चौधरी ने लगाया मारपीट व छिनतई करने का आरोप
भरत भूषण चौधरी और दिनेश चौधरी का मायागंज में चल रहा इलाज, प्राथमिकी दर्ज
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के सकुरुल्लाचक के दो भाइयों से अपराधी सोनी मियां और उसके दो भाई गफार और माेनू ने सोमवार को दिनदहाड़े मारपीट की और उनके पैसे व सोने का चेन छीन लिया.
दोनों भाइयों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया. भूषण चौधरी और दिनेश चौधरी ने सोनी मियां और उसकेे भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस तीनों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
बैग से पैसे छीनने का विरोध किया तो मारपीट की
भरत भूषण और उसके भाई दिनेश चौधरी ने बताया कि वह अलीगंज इलाके की दुकानों में ग्रॉसरी आइटम सप्लाई करता है.
भरत भूषण चौधरी का कहना है कि दोपहर लगभग 3.30 बजे जब वह अलीगंज से अपने घर की तरफ आ रहा था,
तभी सकुरुल्लाचक में ही सोनी मियां और उसके दोनों भाइयों ने उसे रोक लिया और उसका बैग छीनने लगे, जिसमें 30 हजार रुपये थे. विरोध किया तो सोनी और उसके भाइयों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
भरत भूषण ने बताया कि सोनी और उसके भाइयों के पास पिस्तौल था, जिसके बट से उसे पीटना शुरू कर दिया. थोड़ी देर में भरत भूषण का भाई दिनेश भी वहां पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की.
सोनी मियां और उसके भाइयों ने भरत भूषण से 30 हजार और उसका सोने का चेन और दिनेश से 3,100 रुपये और सोने का चेन छीन लिया. मारपीट में भरत भूषण और दिनेश घायल होकर वहीं गिर गये. मौके पर भरत और दिनेश को रिश्तेदार पहुंचे. रिश्तेदारों का कहना है कि सोनी और उसके भाइयों ने फायरिंग भी की. उन्होंने सोनी और उसके भाइयों पर फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया.
नोट – पार्ट बाकी है