भाजपा के पास न नीति है, न ही नेतृत्व : नीतीश
मोदी पर निशाना : जुमलों के सहारे सत्ता पर जमाया कब्जा जात व मजहब के नाम पर देश को बांटना चाहती है भाजपा अब तक तय नहीं जनता ने दिया मौका तो किसे बनायेंगे सीएम गोराडीह (भागलपुर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा जाति और मजहब के नाम पर देश और समाज को […]
मोदी पर निशाना : जुमलों के सहारे सत्ता पर जमाया कब्जा
जात व मजहब के नाम पर देश को बांटना चाहती है भाजपा
अब तक तय नहीं जनता ने दिया मौका तो किसे बनायेंगे सीएम
गोराडीह (भागलपुर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा जाति और मजहब के नाम पर देश और समाज को बांटना चाहती है. बीजेपी के पास न तो नीति है और न ही नेतृत्व. तय ही नहीं है कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो किसे सीएम बनायेंगे.
वे पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं, जो पहले ही जनता को ठग चुके हैं. अच्छे दिन और सबका साथ, सबका विकास जैसे जुमलों के सहारे केंद्र की सत्ता पर कब्जा जमा लिया. लेकिन अब जनता सब कुछ समझ चुकी है.
मुख्यमंत्री सोमवार को कहलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोराडीह प्रखंड के मुक्तापुर में महागठबंधन प्रत्याशी सदानंद सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
वहीं, झाझा के महात्मा गांधी विद्यालय मैदान में दशहरा, मुहर्रम पर्व एक साथ मनायी जायेगी. दोनों ही पर्व एक ही माह में होनेवाले हैं इसे शांति, सौहार्द, सद्भाव एवं भाईचारा के साथ मनाएं़ कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे हमारे समाज में बिखराव हो.