आक्रोशितों ने किया हंगामा,सड़क जाम

भागलपुर: बिना किसी आदेश के नया बाजार में एक जगह से हटा कर दूसरे जगह 200 केवीए का ट्रांसफारमर लगाने पर गुरुवार को लोगों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित लोगों ने विद्युत कंपनी के इंजीनियरों के विरुद्ध हंगामा किया और नया बाजार के पास ही तिलकामांझी-चंपानगर मार्ग को आधा घंटा जाम कर दिया. जाम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 10:22 AM

भागलपुर: बिना किसी आदेश के नया बाजार में एक जगह से हटा कर दूसरे जगह 200 केवीए का ट्रांसफारमर लगाने पर गुरुवार को लोगों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित लोगों ने विद्युत कंपनी के इंजीनियरों के विरुद्ध हंगामा किया और नया बाजार के पास ही तिलकामांझी-चंपानगर मार्ग को आधा घंटा जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

मौके पर पहुंचे आदमपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया और विद्युत इंजीनियरों से दूरभाष पर बात कर हटाये गये ट्रांसफारमर को पुन: उसी स्थान पर लगवाया. प्रदर्शनकारी राजदीप कुमार राज, सुमित कुमार, रवि खेतान, मनोज मिश्र, अमिताभ कुमार, संजय यादव, बैजू यादव, विनित कुमार आदि ने बताया कि यहां वर्षो से ट्रांसफारमर है. इससे जोगसर ऊपर टोला, नयाबाजार, सखीचंद घाट, जय प्रकाश पांडेय लेन आदि मोहल्ले के 500 से अधिक घरों को बिजली मिलती है.

यहां से खोल कर जहां ट्रांसफारमर लगाया जा रहा है, वहां नया ट्रांसफारमर भी लगाया जा सकता था. इंजीनियर ने जब दूसरे स्थान पर ट्रांसफारमर के लिए इंफ्रास्ट्रर तैयार किया, तो नया ट्रांसफारमर लगाने के बजाय पुराना चालू ट्रांसफारमर को हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version