मतदान सिर पर और वोटर आइकार्ड में गड़बड़ी ही गड़बड़ी

भागलपुर. प्रशासन जहां सर्वाधिक मतदान के लिए सभी सरकारी विभाग एवं गैर सरकारी संगठन के जरिये जागरूकता रैली-प्रदर्शनी व गोष्ठी का आयोजन कर रहा है. वहीं मतदान के लिए जरूरी वोटर आईकार्ड बनाने में की गयी गड़बड़ियां इस मंशा को पलीता लगा रही है. भागलपुर विधान सभा क्षेत्र के मानिक सरकार चौक निवासी पल्लव सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 7:38 AM
भागलपुर. प्रशासन जहां सर्वाधिक मतदान के लिए सभी सरकारी विभाग एवं गैर सरकारी संगठन के जरिये जागरूकता रैली-प्रदर्शनी व गोष्ठी का आयोजन कर रहा है. वहीं मतदान के लिए जरूरी वोटर आईकार्ड बनाने में की गयी गड़बड़ियां इस मंशा को पलीता लगा रही है.

भागलपुर विधान सभा क्षेत्र के मानिक सरकार चौक निवासी पल्लव सरकार के परिवार में पांच मतदाता हैं. इनमें चार मतदाताआें के वोटर आई कार्ड में इस हद तक गड़बड़ी है कि अगर पीठासीन अधिकारी नियम को लेकर दृढ़ हो गये तो ये वोट करने से वंचित हो जायेंगे. पल्लव कुमार की अनुज वधू सोमा आनंद के वोटर आइकार्ड में उनकी जगह किसी पुरुष का फोटो लगा दिया गया है तो उनकी पत्नी सबिता सुमन का नाम बदलकर वोटर आइकार्ड में साबित सुमन कर दिया गया.

पल्लव कुमार के बेटे का नाम अविनव सुमन की जगह पर अभिनव कुमार कर दिया गया है, तो बेटी सुरुचि सुमन को सुरुचि कुमारी कर दिया गया. इसके अलावा मुंदीचक निवासी शुभम सिंह ने डीएम से शिकायत करते हुए बताया कि उसने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए बीते 17 मार्च 2015 को फोटो के साथ वोटर फार्म पूरी तरह से भरकर ललित भवन में जमा किया था. उससे 10 रुपये लेने के बावजूद उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version