मरम्मत कार्य में विलंब से मूल्यांकन में संकट

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने सभी पीजी विभाग व केंद्रीय यूनिट का नैक से मूल्यांकन के लिए आवेदन किया है. अब तक तैयारी पूरी नहीं हो सकी है. कई भवन निर्माणाधीन हैं और मरम्मत कार्य में भी तेजी दिखाई नहीं दे रही है. इससे मूल्यांकन प्रभावित हो सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए कुलपति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 7:39 AM
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने सभी पीजी विभाग व केंद्रीय यूनिट का नैक से मूल्यांकन के लिए आवेदन किया है. अब तक तैयारी पूरी नहीं हो सकी है. कई भवन निर्माणाधीन हैं और मरम्मत कार्य में भी तेजी दिखाई नहीं दे रही है. इससे मूल्यांकन प्रभावित हो सकता है.

इसे ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने सोमवार को अपने कार्यालय में विशेष बैठक बुलायी. बैठक में मुख्य रूप से सारे विभागों, सेंट्रल यूनिट व प्रशासनिक भवन आदि के मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. दिसंबर तक रेनोवेशन पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

कुलपति ने 11वीं योजना के अंतर्गत बननेवाले भवन, कैंटीन, परीक्षा ब्लॉक,गर्ल्स होस्टल, स्टाफ क्वार्टर आदि की स्थिति के बारे में अभियंता से जानकारी ली. नवंबर के अंत तक सभी भवन विवि को हैंड ओवर करने को कहा. गर्ल्स होस्टल के सामने कैंटीन बनाने का निर्देश दिया. इसका प्रस्ताव पारित हो चुका है. इसे भी नवंबर तक पूरा करने को कहा. साइबर लाइब्रेरी के हॉल मरम्मत का निर्देश दिया. सीनेट हॉल के मरम्मत पर भी जोर दिया.

Next Article

Exit mobile version