लड़कियों में सरारा टॉप और प्रिंटेड पेंट का क्रेज
भागलपुर : विधानसभा चुनाव से कारोबार प्रभावित होने के बावजूद बाजार में दुर्गा पूजा की चहल-पहल शुरू हो गयी है. बाजार के अधिकतर कारोबारी सूरत, जयपुर, कोलकाता आदि क्षेत्रों से कपड़े का बेहतर कलेक्शन कर चुके हैं. रेडिमेड से लेकर शूटिंग-शर्टिंग कपड़ा बाजार में खरीदारी के लिए लोगों का आना शुरू हो गया है. लड़कियों […]
जयपुरी चुनरी सलवार सूट की बिक्री कम नहीं है. रेडिमेड कारोबारी मनोज तोदी ने बताया कि इस बार बाजार में लड़कियों के लिए सरारा टॉप, फ्रॉक टॉप, टॉप बंडी, प्रिंटेड पेंट पसंदीदा है, तो लड़कों के लिए डिजाइनर जींस, कोटराइज पेंट, एक्सीडेंटल जींस व प्रिंटेड शर्ट खास है. कपड़ा व्यवसायी अरुण चोखानी ने बताया कि महिलाओं में लहंगा डिजाइन की साड़ी व हेंडलूम साड़ी का प्रचलन बढ़ा है. दुर्गा पूजा को लेकर हेंडलूम व तांत साड़ी का स्टॉक किया जा रहा है. दुर्गा पूजा को लेकर शूटिंग व शर्टिंग की बिक्री थोड़ी बढ़ी है. रेडिमेड व्यवसायी अभिषेक जोशी ने बताया कि बाजार में सामान्य दिनों की अपेक्षा ग्राहकों का आना शुरू हो गया है. बच्चे कार्टून प्रिंट वाले ड्रेस की मांग रहे हैं. कार्टून वाले ड्रेस में बच्चे एंग्री बर्ड्स, बेंटेन प्रिंट अधिक पसंद करते हैं.