समाज को बांट रही नीतीश सरकार : रामविलास पासवान
सन्हौला में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने की सभा, कहा सन्हौला : लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि 40 वर्षों तक बिहार में कांग्रेस, लालू व नीतीश ने राज किया, लेकिन िबहार का विकास नहीं हुआ. भाजपा के साथ जब तक जदयू की सरकार रही, उसी दौरान अपराध पर नियंत्रण के […]
सन्हौला में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने की सभा, कहा
सन्हौला : लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि 40 वर्षों तक बिहार में कांग्रेस, लालू व नीतीश ने राज किया, लेकिन िबहार का विकास नहीं हुआ. भाजपा के साथ जब तक जदयू की सरकार रही, उसी दौरान अपराध पर नियंत्रण के साथ बिकास भी हुआ. श्री पासवान मंगलवार को सन्हौला के बारी आदर्श उच्य विद्यालय के मैदान पर कहलगांव विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी (लोजपा) नीरज कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लालू पर हमला करते हुए कहा, जो व्यक्ति अपने बेटे को नहीं पढ़ा सका, वह िबहार की जनता को क्या िशक्षा देने की बात कर रहा है. उन्होंने नीतीश सरकार पर जाति-पाति की बात कर समाज को बांटने का आरोप लगाया.
विकास व विनाश के बीच है लड़ाई : सीपी ठाकुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि यह लड़ाई विकास व विनाश के बीच की है. विनाश का नेतृत्व महागंठबंधन कर रहा है और विकास का नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. बिहार का विकास होगा, तभी देश का भी विकास होगा. उन्होंने कहा कि जंगल राज भाजपा नहीं कह रही है, बल्कि हाइकोर्ट ने कहा है. डॉ ठाकुर ने कहा कि पिछले 40 वर्षों में बिहार का विकास नही हुआ.
यहां एक भी मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं खुला. छात्रों को पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है. करोडो रुपये बाहर जा रहे हैं. सभा की अध्यक्षता लोजपा के जिला अघ्यक्ष मुरारी पासवान ने की. मंच संचालन जिला महासचिव जिछु पासवान ने किया. सभा को अशोक पाठक मंतोष कुमार, गौतम चौधरी, गोपाल मंडल, ओमप्रकाश मंडल, राजीव कुमार, डॉ रामजी पासवान आिद ने भी संबोधित किया.